Latest Movie :
Recent Movies

वो बॉलीवुड STARS जो हमें लगते हैं इंडियन, लेकिन हैं विदेशी

कला उस आजाद परिंदे की तरह है जो किसी सीमा में बंधकर नहीं रहती। कलाकार अपनी कला के पंख फैलाए हर सीमा को पार कर जाते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसे कई स्टार्स ऐसे हैं जिनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें हम विदेशी मानते हैं लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता है।

ये हैं वो स्टार्स को जिनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है:-

1. नरगिस फाकरी 

नरगिस फाकरी अमेरिका मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं। न्यूयॉर्क में जन्मी नरगिस के पिता मोहम्मद फाकरी पाकिस्तानी हैं और मां मैरी यूरोप के देश चेक रिपब्लिक मूल की हैं। नरगिस जब छह साल की थीं तभी इनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था और नरगिस की टीन एज में ही उनके पिता की मौत हो गई थी। नरगिस ने 2011 में बॉलीवुड में 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया।

2. इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान के पास जन्म से ही यू.एस. की नागरिकता है।  इमरान ने सभी जगह खुद को भारतीय-अमेरिकन एक्टर लिखा हुआ है। इमरान ने 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।उन्होंने 2014 में हुए इलेक्शन में वोट देने की इजाजत मांगी थी, जिसके चलते इमरान ने कहा था कि वह भारतीय नागरिकता लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके जवाब  में इमरान को कहा गया था कि उन्हें यूएस की नागरिकता से ब्लैकलिस्टिड होने के लिए 10 साल का टैक्स एडवांस में देना पड़ेगा।

3. आलिया  भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटिश (इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम) में जन्मी हैं उनके पास वहां की नागरिकता है। इसलिए आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट और वहीं की नागरिकता है। इसी वजह से आलिया 2014 में हुए इलेक्शन में वोट भी नहीं दे पाईं थी। आलिया ने 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

4. कैटरीना कैफ

हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश की नागरिकता है। कैटरीना ने 2003 में आई इरॉटिक फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2005 में आई 'सरकार' में दिखाई दी।

कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ इंडियन और मां अमेरिकन हैं लेकिन कैटरीना बचपन से ही दुनिया के कई महाद्वीपों में घूमी हैं। हॉन्ग कॉन्ग के बाद कैटरीना का परिवार पहले चीन शिफ्ट हुआ और उसके बाद जापान। कैटरीना जब आठ साल की तब वह फ्रॉन्स गईं, उसके बाद वह कुछ महिने स्विट्जरलैंड फिर पोलैंड, बेल्जियम और बाकी यूरोप के देश में भी रहीं। इसके बाद कैटरीना अपने परिवार के साथ हवाई गईं और आखिर में वह अपनी मां के घर इंग्लैंड के देश में भारत पलायन करने से पहले 13 सालों तक रहीं।

5. जैकलीन फर्नानडिज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नानडिज के पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया से हैं। जैकलीन ने 2006 में मिस यूनिवर्स के लिए श्रीलंका को रिप्रेजेंट किया था। 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन' से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

6. मोनिका डोगरा

मोनिका भारतीय मूल की अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस हैं। मोनिका के माता पिता अप्रवासी (मूल भारतीय लेकिन दूसरे देश में जाकर रहना) हैं। मोनिका की परवरिश यू. एस. के शहर बॉल्टमॉर में हुई। मोनिका ने 2010 में आई फिल्म 'धोबी घाट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

7. एली अवराम

एली अवराम स्वीडिश एक्ट्रेस हैं। एली अवराम का पूरा नाम एलिजाबेट अवरामिडिओ ग्रैलॉन्ड है। एली ने बॉलीवुड में 2013 में आई फिल्म 'मिकी वायरस' से डेब्यू किया और रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में भी हिस्सा लिया था।

8. एमी जैक्सन

एमी जैक्सन ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एमी ने तमिल फिल्मों से भारतीय सिनेमा का रुख किया। उन्होंने 2012 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 

9.दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण डेन्मार्क में जन्मीं हैं, लेकिन वो वहां ज्यादा समय तक नहीं रहीं। उनके पास मुश्किल से वहां की कोई याद है। दीपिका जब एक साल की थीं तभी उनकी फैमिली इंडिया आ गई थी। दीपिका ने अपनी नागरिकता को लेकर नवंबर 2015 में क्लियर कर दिया था कि अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट है और वो भारतीय नागरिक हैं। 

10.सनी लियोनी

कनाडा मूल की एक्ट्रेस सनी लियोनी को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। हालांकि पहले सनी लियोनी अमेरिकन थी। लेकिन उन्होंने 14 अप्रेल 2012 को इस बात की जानाकरी दी थी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है

11.अदनान सामी

पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी को एक जनवरी 2016 से भारतीय नागरिकता दे दी गई। बता दें कि लाहौर में जन्मे सामी 31 मार्च 2001 को पर्यटक वीजा पर पहली बार भारत आए थे।

उन्हें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने एक साल की वैधता के साथ यह वीजा जारी किया था। उनका वीजा बाद में समय समय पर बढ़ाया गया। 27 मई 2010 को जारी उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट 26 मई 2015 को खत्म हो गया। और पाकिस्तान सरकार ने उनका पासपोर्ट नवीनीकृत नहीं किया। उसके बाद उन्होंने अपने ठहराव को मानवीय आधार पर कानूनसम्मत बनाने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया।


रिलीज के लिए तैयार है 'रईस' का TRAILER, माहिरा के रोल पर चली कैंची

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'रईस' के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर चुके हैं। वीडियो के जरिए बता दिया गया है कि 'रईस' का ट्रेलर 3500 स्क्रीन्स पर, 9 शहरों में एक साथ 7 दिसंबर को रिलीज होगा, लेकिन इसके साथ एक बुरी खबर भी है।

खबर है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का रोल छोटा कर दिया गया है। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरा का रोमांटिक सीन और एक गाना एडिट कर दिया गया है। माहिरा ने अपना लास्ट सीन गुजरात के भुज, अहमदाबाद और मुंबई में शूट किया था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख-माहिरा अभी भी अपने ओपनिंग सीन्स को शूट कर रहे हैं और दूसरी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किंग खान अपना इंट्रोडक्शन सीन मुंबई में अकेले शूट कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि माहिरा अपने दोनों गानों की शूटिंग करने ही वाली थीं, लेकिन MNS द्वारा पाक कलाकारों के बैन की वजह से वो शूट नहीं कर सकीं।

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के वक्त काफी मुश्किलें आई थीं। 'रईस' के निर्माता रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने फैसला लिया है कि माहिरा का ट्रैक फिल्म से छोटा कर दिया जाएगा। माहिरा के गाने और सीन का मेन प्लॉट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और पुलिस ऑफिसर की है जिसमें शाहरुख और नवाज मुख्य किरदारों में हैं।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद जैसे 9 शहरों दर्शको के साथ मुलाकात करेंगे।

साल 2017 में रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में हैं। जिसका निर्देशन नेशनल अवार्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है।

SRK ने कर दिया साफ, सलमान और वो DEFINITELY एक फिल्म करेंगे साथ

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वो और सलमान खान निश्चित रूप से एक फिल्म में साथ काम करेंगे। एक फिल्म में साथ नजर आने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने सबताया, वो भी हो जाएगा। हम यहीं हैं। कोई ऐसी फिल्म का ऑफर लेकर आएगा तो हम ये करेंगे। 

सलमान ने कहा, यह होगा। अगर कोई अच्छा, जानकार लेखक कुछ प्रस्ताव लेकर आता है तो हम निश्चित रूप से साथ फिल्म में काम करेंगे। किंग खान ने कहा कि उन्हें एक ऐसे निर्देशक की तलाश है जो काफी धैर्यवान हो। वे दोनों स्टार स्क्रीन अवार्ड कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां पर वे दोनों साथ मेजबानी कर रहे थे।

शाहरुख खान और दबंग के अभिनेता ने करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

जानिए जयललिता का एक्ट्रेस से 'अम्मा' बनने तक का सफर

 जयललिता'... इस नाम के बिना न तमिल राजनीति और न ही तमिल सिनेमा पूरा हो सकता है। जयललिता शुरु से ही एक कामयाब वकील बनना चाहती थीं। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था उन्हें पहले फिल्मों और फिर राजनीति में धकेल दिया। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत 22 सितंबर 2016 से ही दिन-प्रतिदिन खराब होती गई। आइए आज हम बताते हैं कि उनके जीवन की शुरूआत से लेकर अब तक के सफर के बारे में...

जयललिता का शुरूआती सफर

24 फरवरी 1948 को जयललिता जयराम का जन्म कर्नाटक के मैसूर में एक हिंदू परिवार में हुआ। वे पुरानी मैसूर स्टेट के मांड्या जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में पैदा हुई थीं। उनके दादा मैसूर राज्य में एक सर्जन थे और उनके परिवार के बहुत से लोगों के नाम के साथ जय (विजेता) का लगाया जाता है। जब वे दो साल की थीं तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई। उनका जीवन शुरु से ही संघर्षपूर्ण था। पिता की मौत के बाद जयललिता मां वेदवल्ली ने तमिल सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया और अपना नाम बदल कर संध्या रख लिया।

कई सुपरस्टार के साथ किया काम

जयललिता ने अपनी पढ़ाई नाना-नानी के पास रहकर बंगलुरू के बिशप कॉटन स्कूल से की। मां के कहने पर उन्होंने 15 वर्ष की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया। यह 15 साल की लड़की आगे चलकर एक सुप्रसिद्ध तमिल एक्ट्रेस बनीं। हालांकि एक विद्यार्थी के तौर पर भी पढ़ाई में उनकी काफी रुचि रही। जयललिता ने एम जी रामचंद्रन के साथ 28 फिल्मों में काम किया। एमजीआर तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थे और भारतीय राजनीति के सम्मानित नेताओं में थे।

शम्मी कपूर की फिल्म ‘जंगली’ ऑल टाइम फेवरिट

जयललिता स्कूल के दिनों में क्रिकेटर नारी कॉन्ट्रैक्टर और बॉलीवुड अभिनेता शम्मी कपूर की दीवानी हुआ करतीं थी। नारी कॉन्ट्रैक्टर को देखने के लिए वे अक्सर टेस्ट मैच देखने जाया करतीं थी और शम्मी कपूर की फिल्म ‘जंगली’ उनकी ऑल टाइम फेवरिट फिल्म है। 

उन्होंने दक्षिण भारत में उस दौर के लगभग सभी सुपरस्टारों, मसलन, शिवाजी गणेशन, जयशंकर, राज कुमार, एनटीआर यानी एन टी रामाराव और एम जी रामचंद्रन यानी एमजीआर के साथ काम किया।

क्यों बुलाते हैं अम्मा

15 साल की उम्र में से जया ने फिल्मों में अभिनय शुरू कर दिया। वे तमिल, तेलुगू, कन्नड की फिल्मों के अलावा एक हिंदी फिल्म (इज्जत) में भी काम किया है। 1965 से 1972 के दौर में उन्होंने अधिकतर फिल्में एमजी रामचंद्रन के साथ की। जयललिता ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम की महासचिव हैं। उनके समर्थक उन्हें अम्मा और पुरातची तलाईवी (क्रांतिकारी नेता) कहकर बुलाते हैं।


जयललिता ने राजनीति में रखा कदम...

1982 में जया ने राजनीति में कदम रखा। वे अगले ही वर्ष पार्टी की प्रोपेगेंडा सचिव बनीं। 1984 में अंग्रेजी में उनकी वाक क्षमता को देखते हुए रामचंद्रन ने उन्हें राज्यसभा में भिजवाया। 

 बनीं रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी...

अभिनेता एमजीआर की अंतिम यात्रा के दौरान एमजीआर की पत्नी और समर्थकों ने जयललिता के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया जिससे पार्टी में बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। 1987 में रामचंद्रन का निधन के बाद अन्ना द्रमुक दो धड़ों में बंट गई। एक धड़े की नेता एमजीआर की विधवा जानकी रामचंद्रन थीं और दूसरे की जयललिता, लेकिन जयललिता ने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। 

जयललिता ने कब बनाई सरकार...

राष्ट्रपति शासन के बाद 1989 में हुए विधानसभा के चुनावों में जयललिता के गुट ने 27 सीटें जीत लीं और वे विपक्ष की नेता बनीं। लेकिन 25 मार्च 1989 में तमिलनाडु विधानसभा में उनके साथ हुआ कथित दुर्व्यवहार वाली घटना ने उनके राजनीतिक जीवन को बदल रख दिया। 

इस घटना के बाद राज्य की जनता में उनके प्रति सहनभूति बढ़ गई। जिसकी सीधा फायदा उन्हें 1991 में हुए विधानसभा चुनावों में हुआ। इसी तरह वर्ष 1991 में वे राजीव गांधी की हत्या के बाद राज्य में हुए चुनावों में उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई।

किस उम्र में जयललिता बनीं मुख्यमंत्री...

24 जून, 1991 को वे पहली बार राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनीं। उनकी सरकार ने बालिकाओं की रक्षा के लिए क्रैडल बेबी स्कीम शुरू की। इसी वर्ष राज्य में ऐसे पुलिस थाने खोले गए जहां केवल महिलाएं ही तैनात होती थीं। 

आखिर कब चुनाव हारीं जयललिता...

 सन 1996 में उनकी पार्टी चुनावों में हार गई और वे खुद भी चुनाव हार गईं।

 कब दोबारा सीएम बनीं जयललिता...

2001 में फिर एक बार जयललिता मुख्यमंत्री बनने में सफल हुईं। 

तीसरी बार मुख्यमंत्री कब बनीं जयललिता...

16 मई 2011 को 11 दलों के गठबंधन ने 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल किया तो जयललिता तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं।

 संपत्ति को लेकर कैसे फंसी जयललिता...

3 करोड़ से 66 करोड़ का सफर 

1991 में मुख्यमंत्री बनने के समय जयललिता ने अपनी संपत्ति 3 करोड़ घोषित की थी।मुख्यमंत्री के तौर पर 1 रुपये महीने के वेतन पर काम किया था।66.65 करोड़ रुपये की मालकिन कैसे बन गई महज पांच साल बाद। 

जयललिता के पास कितनी थी संपत्ति...

ये हैं जललिता की संपत्तियां 

- 28 किलो सोना, 800 किलो चांदी, 10500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 91 घड़ियां 

- 1600 एकड़ में फैला नीलगिरी जिले के कोटागिरी के पास कोडनाड में फार्म हाउस। चेन्नई और उसके उपनगरों में कई मकान, हैदराबाद में फार्महाउस। 

- 32 कंपनियां शुरू की शशिकला की भांजी इलावर्सी ने। आरोप है कि ये कंपनियां जयललिता के काले धन से शुरू हुआ। 

जयललिता ने क्यों दिया था इस्तीफा...

पहले भी दे चुकी हैं इस्तीफा 

2001 में अदालत ने उन्हें कोडइकनाल में प्लेजेंट होटल को नियमों के विरुद्ध भवन निर्माण की अनुमति देने का दोषी पाया। निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया। 21 सितंबर 2001 को जयललिता ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ओ पनीरसेल्वम को जया ने अपनी जगह मुख्यमंत्री बना दिया। दोषसिद्धि खारिज होने के बाद जयललिता 21 फरवरी 2002 को अंदिपटटी निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में निर्वाचित हुईं और मार्च 2002 में दुबारा मुख्यमंत्री बनीं। 

 सुनवाई के 18 साल का टाइमलाइन...

सुनवाई के 18 साल का टाइमलाइन

14 जून 1996 : पहली बार डॉक्टर सुब्रमनियम स्वामी द्वारा जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। इसी साल 18 जून को जयललिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

21 जून 1996 : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शिकायत की जांच करने के लिए आइपीएस लतिका सरन को जिम्मेगवारी सौंपी।

4 जून 1997 : चेन्नंई कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया जिसमें उनके पास 66.65 करोड़ रूपये अज्ञात स्नोतों से होने की बात कही गई।

21 अक्टूबर 1997 : कोर्ट ने जयललिता, उनके सहयोगी वीके शशिकला, उनके भतीजे वीएन सुधाकरन और जे. इलावरासी के खिलाफ आरोप तय किए गए।

02 मार्च 2002 : जयललिता फिर से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। 18 नवंबर 2002 को यह केस चेन्नाई से हटाकर बेंगलुरू के एक विशेष अदालत को सौंप दिया गया।

16 मई 2011 : जयललिता फिर से मुख्यमंत्री बनीं। 13 अगस्त को जे भवानी सिंह इस केस में एसपीपी के रूप में नियुक्त किए गए। 30 सितंबर को विशेष न्यायालय के न्यायाधीश बालकृष्ण सेवानिवृत्त हुए और 29 अक्तूबर को हाईकोर्ट स्पेशल कोर्ट के जज के रूप में जॉन माइकल कुन्हा की नियुक्ति की गई।

28 अगस्त को 2014 : कोर्ट ट्रायल के दौरान कहा गया कि मामला स्पष्ट हो गया है, जल्द ही निष्कर्ष निकाला जाएगा।

16 सितंबर 2014 : जयललिता को याचिका की अनुमति प्रदान की गई। फैसले के लिए 27 सितंबर का दिन मुकर्रर दिया गया।


तो क्या बिना फीस लिए शाहरुख ने की 'डियर जिंदगी', जानिए क्या है हकीकत




फिल्म 'डियर जिंदगी' को मिल रही व्यावसायिक सफलता और प्रशंसा से आलिया भट्ट और गौरी शिंदे से ज्यादा खुश तो शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। और वो भी तब, जब उन्होंने इस फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए हैं। हैरान न हों, ये सच है कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए एक पैसा भी नहीं लिया, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कुछ भी नहीं लिया। बताया जाता है कि 'डियर जिंदगी' की कुल लागत 32 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है। मोटे तौर पर कहें तो इसमें सितारों का मेहनताना, शूटिंग का खर्चा और प्रचार वगैरह सब शामिल है।
सुपरस्टार्स की बात करें तो इतने कम बजट में तो केवल अक्षय कुमार को लेकर ही फिल्म बनाई जा सकती है। अक्की की फिल्म 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' का बजट 30-40 करोड़ के बीच में था और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। तो क्या किंग खान अक्की बाबा के नक्शे कदम पर चल रहे हैं? सूत्रों की मानें तो काफी हद तक ये बात सही है। 'दिलवाले' और 'फैन' जैसी फिल्मों की असफलता से किंग खान को अब अपनी गद्दी हिलती दिखाई दे रही है, इसलिए वह न केवल किरदारों को लेकर प्रयोग करते दिख रहे हैं, बल्कि चुस्त बजट में या कहिये कम बजट की फिल्मों में काम करते दिख रहे हैं। 'डियर जिंदगी' इसका बड़ा उदाहरण है, जिसके लिए उन्होंने मेहनताने के बजाए मुनाफे में हिस्सेदारी लेना बेहतर समझा।

खबरों की मानें तो शाहरुख ने इस फिल्म के लिए मुनाफे में 50 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जबकि फिल्म में उनकी भूमिका मेहमान कलाकार से बस थोड़ी ही ज्यादा है, जिसे इंडस्ट्री की जबान में एक्सटेंडेड कैमियो कहते हैं। जाहिर है इतने से रोल के लिए शाहरुख अपनी फीस तो आधी करने से रहे और अगर कर भी देते तो भी फिल्म का बजट कम से कम 70-80 करोड़ रुपये बैठता। इससे उनकी झोली में फिलहाल 42 करोड़ रुपये तो आए समझो। फिल्म के मुनाफे में शाहरुख, करण और गौरी की हिस्सेदारी का गणित कुछ इस तरह से है। 32 करोड़ में बनी ये फिल्म एक वितरक को करीब 32 करोड़ रुपये में मिनिमम गारंटी-रॉयल्टी के साथ बेची गई है। ये फिल्म 47 करोड़ रुपये बटोर चुकी है। यानी लागत निकालने के बाद अब मुनाफा कमाने की बारी है। फिल्म ने विदेशों से करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक बटोरे हैं। इस तरह से इसे 85 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हो चुके हैं। उम्मीद है कि ये खबर पढ़े जाने तक पक्के तौर पर ये आंकड़ा 90 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। अब इसमें संगीत और सैटेलाइट राइट्स के 34 करोड़ और जोड़ लें तो फिल्म 125 करोड़ के पास पहुंच जाती है। इसमें करीब 17 करोड़ रुपये ओवरसीज हिस्सेदारी और करीब 24 करोड़ रुपये घरेलू हिस्सेदारी के निकाल दें तो फिल्म करीब 84 करोड़ रुपये से अधिक के फायदे में दिख रही है। इस लिहाज से शाहरुख के पास फिलहाल 42 और करण एवं गौरी के खाते में करीब 21-21 करोड़ रुपये तो आए समझो। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म से खान 55 से 60 करोड़ रुपये के बीच तो कमा ही जाएंगे। एक्सटेंडेड कैमियो से इतनी कमाई तो शायद ही किसी ने की हो। 

शाहरुख-आलिया की 'Dear Zindagi' ने कमा तो लिए 100 crore, लेकिन...



बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की ये कमाई भारत और विदेश दोनों की कमाी को मिलाकर 100 करोड़ है। भारत में फिल्म ने 52.75 करोड़ रुपए और वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
भारत की कमाई के बारे में जानकारी तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है। वर्ल्ड वाइड कमाई की जानकारी एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दी गई है।


 भारत में फिल्म ने पहले वीकेंड में 32.50 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म भारत में 1200 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी। USA-कनाडा के ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई 27.45 करोड़ रही थी।
'डियर जिंदगी' की वर्ल्ड वाइड रिलीज डेट (भारत) 25 नवंबर थी और ये फिल्म यूनाइटिड स्टेट्स में अपनी वर्ल्ड वाइड रिलीज डेट से दो दिन पहले 23 नवंबर को रिलीज की गई थी।
गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया, शाहरुख के साथ अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी नजर आए। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, गौरी खान और गौरी शिंदे हैं। फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले की गौरी शिंदे ने लिखा है। फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है।

OH NO! तो इसलिए सलमान के शो में 'दंगल' को प्रोमोट नहीं करेंगे आमिर




बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान और आमिर अच्छे दोस्त माने जाते हैं, लेकिन आमिर ने 'बिग बॉस' में ‘दंगल’ का प्रमोशन नहीं करने का फैसला लिया है।
ये साफ है कि आमिर ‘दंगल’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ में नहीं जाएंगे। कहा जा रहा है कि आमिर केवल ‘बिग बॉस’ में ही नहीं बल्कि किसी भी टीवी शो में अपनी फिल्म प्रमोट नहीं करेंगे।

आमिर फिल्म के प्रचार-प्रसार के मामले में अलग राह अपनाते हैं। आमिर टीवी पर जाकर अपनी फिल्म का प्रचार करना पसंद नहीं करते। आमिर से जुड़े लोगों का कहना है कि आमिर का मानना है कि टीवी के जरिये लोगों को सिर्फ इतना पता चलता है कि फिल्म कब प्रदर्शित हो रही है। लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करना है तो दूसरे तरीके आजमाने चाहिए।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर ने हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है।

रेल किराए में चाहिए छूट तो सीनियर सिटिजन को देना होगा आधार कार्ड

यह खबर रेल यात्रा करने वाले उन यात्रियों के लिए है जो ट्रेनों में रियायती टिकटों पर सफर करते हैं। आपको बतादें, कि यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो जल्द बनवा लें






 यह खबर रेल यात्रा करने वाले उन यात्रियों के लिए है जो ट्रेनों में रियायती टिकटों पर सफर करते हैं। आपको बतादें, कि यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो जल्द बनवा लें, नहीं तो ट्रेनों में रियायती दरों पर सफर करने पर लग सकता है रोक।
रेल टिकटों की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के नए फैसले के तहत सीनियर सिटिजन को रेल टिकटों में रियायत के लिए आधार कार्ड का डिटेल देना अनिवार्य होगा। एेसे में अब सीनियर सिटिजन को आधार कार्ड के बिना रेल किराए में मिलने वाली रियायत नहीं मिलेगी। रेलवे ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।
नए आदेश के मुताबिक रेलवे आधार कार्ड नंबर लेना शुरू कर देगी लेकिन फिलहाल ये अनिवार्य नहीं होगा। आईआरसीटीसी भी 1 जनवरी, 2017 से आधार कार्ड की डिटेल लेने लगेगी। इसके बाद सिस्टम ऐसा बनाया जाएगा कि ऑनलाइन आधार नंबर डालते ही पैसेंजर डिटेल आ जाएगी। इस तरह ऑनलाइन फॉर्म भरने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। रेलवे ने अपने आईटी सेल यानी क्रिस को इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटिजन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है। रेलवे के मुताबिक इससे रेलवे के साथ ही यात्रियों को भी फायदा होगा। ये आदेश ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों से खरीदे जाने वाली टिकटों पर भी लागू होगा।
वहीं इस नए फैसले रेलवे अफसरों का मानना है कि रेल टिकटों की दलाली पर रोक लगेगी। दलालों के लिए किसी भी नाम से टिकट बुक करके बेचना आसान नहीं रहेगा। रेलवे अफसरों का कहना है कि अगले साल एक अप्रैल के बाद अगर कोई सीनियर सिटिजन आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकेट तो मिलेगी लेकिन उसे किराए में मिलने वाली 50 फीसदी की छूट नहीं मिलेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक सीनियर सिटिजन्स पर लागू करने के बाद इसे सभी यात्रियों पर लागू किया जाएगा। ताकि रेल टिकटों की काला बाजारी रोकी जा सके।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में सीनियर सिटिजन को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलती है। इसके अलावा दिव्यांगों को एक स्कॉर्ट के साथ किराए में 75 फीसदी किराए की छूट मिलती है। नया नियम लागू होने के बाद जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं उन लोगों को इससे वंचित होना पड़ेगा।
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger