Latest Movie :

SRK ने कर दिया साफ, सलमान और वो DEFINITELY एक फिल्म करेंगे साथ

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वो और सलमान खान निश्चित रूप से एक फिल्म में साथ काम करेंगे। एक फिल्म में साथ नजर आने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने सबताया, वो भी हो जाएगा। हम यहीं हैं। कोई ऐसी फिल्म का ऑफर लेकर आएगा तो हम ये करेंगे। 

सलमान ने कहा, यह होगा। अगर कोई अच्छा, जानकार लेखक कुछ प्रस्ताव लेकर आता है तो हम निश्चित रूप से साथ फिल्म में काम करेंगे। किंग खान ने कहा कि उन्हें एक ऐसे निर्देशक की तलाश है जो काफी धैर्यवान हो। वे दोनों स्टार स्क्रीन अवार्ड कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां पर वे दोनों साथ मेजबानी कर रहे थे।

शाहरुख खान और दबंग के अभिनेता ने करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger