Latest Movie :

OH NO! तो इसलिए सलमान के शो में 'दंगल' को प्रोमोट नहीं करेंगे आमिर




बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान और आमिर अच्छे दोस्त माने जाते हैं, लेकिन आमिर ने 'बिग बॉस' में ‘दंगल’ का प्रमोशन नहीं करने का फैसला लिया है।
ये साफ है कि आमिर ‘दंगल’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ में नहीं जाएंगे। कहा जा रहा है कि आमिर केवल ‘बिग बॉस’ में ही नहीं बल्कि किसी भी टीवी शो में अपनी फिल्म प्रमोट नहीं करेंगे।

आमिर फिल्म के प्रचार-प्रसार के मामले में अलग राह अपनाते हैं। आमिर टीवी पर जाकर अपनी फिल्म का प्रचार करना पसंद नहीं करते। आमिर से जुड़े लोगों का कहना है कि आमिर का मानना है कि टीवी के जरिये लोगों को सिर्फ इतना पता चलता है कि फिल्म कब प्रदर्शित हो रही है। लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करना है तो दूसरे तरीके आजमाने चाहिए।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर ने हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है।
Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger