skip to main |
skip to sidebar
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'रईस' के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर चुके हैं। वीडियो के जरिए बता दिया गया है कि 'रईस' का ट्रेलर 3500 स्क्रीन्स पर, 9 शहरों में एक साथ 7 दिसंबर को रिलीज होगा, लेकिन इसके साथ एक बुरी खबर भी है।
खबर है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का रोल छोटा कर दिया गया है। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरा का रोमांटिक सीन और एक गाना एडिट कर दिया गया है। माहिरा ने अपना लास्ट सीन गुजरात के भुज, अहमदाबाद और मुंबई में शूट किया था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख-माहिरा अभी भी अपने ओपनिंग सीन्स को शूट कर रहे हैं और दूसरी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किंग खान अपना इंट्रोडक्शन सीन मुंबई में अकेले शूट कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि माहिरा अपने दोनों गानों की शूटिंग करने ही वाली थीं, लेकिन MNS द्वारा पाक कलाकारों के बैन की वजह से वो शूट नहीं कर सकीं।
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के वक्त काफी मुश्किलें आई थीं। 'रईस' के निर्माता रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने फैसला लिया है कि माहिरा का ट्रैक फिल्म से छोटा कर दिया जाएगा। माहिरा के गाने और सीन का मेन प्लॉट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और पुलिस ऑफिसर की है जिसमें शाहरुख और नवाज मुख्य किरदारों में हैं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद जैसे 9 शहरों दर्शको के साथ मुलाकात करेंगे।
साल 2017 में रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में हैं। जिसका निर्देशन नेशनल अवार्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है।