Latest Movie :

सैड लव कोट्स – Best Sad Love Quotes in Hindi language with images



*सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता है, और जो खत्म हो जाए…….वो प्यार नहीं होता है.



  • सच्चे प्यार के बारे में हर कोई बात करता है, इसके चर्चे हर जगह होते हैं……….लेकिन सच्चे प्यार को बहुत कम लोगों ने देखा होता है और कुछ खुशनसीब लोगों ने इसे जीया होता है.

  • सच्ची प्रेम कहानियों का अंत नहीं होता है. और जिन प्रेम कहानियों का अंत हो जाता है वो प्यार सच्चा नहीं होता है.

  • सच्चे प्रेमियों में अकेले पूरी दुनिया को झुकाने की ताकत होती है, और जिन प्रेमियों में यह ताकत नहीं होती है उनके प्यार में मिलावट होती है.

  • जन्म-जन्म चलने वाली प्रेम कहानियों को कुछ पन्नों में नहीं समेटा जा सकता है.

  • अगर कभी फुर्सत मिले दुनियादारी से तो, किसी से सच्चा प्यार करके देखना. किसी के लिए जीना और किसी के लिए मर कर देखना. किसी को अपना बनाकर देखना और किसी के बनकर देखना.

  • प्यार के नाम पर स्वार्थ पूरे करते हैं लोग, बस कुछ लोग होते हैं जो सच में प्यार करते हैं.

  • मैंने बस उसे माँगा इस जमाने में, और वो हीं नहीं मिला मुझे और सब कुछ मिला.

  • कुछ प्रेम कहानियाँ सदियों पहले शुरू होती है, और हर जन्म मानो उनकी प्रेम कहानी का एक नया पन्ना होती है.

  • कुछ लोग मजबूरियों के आगे घुटने टेक  देते हैं, और कुछ टूट कर बिखर जाते हैं लेकिन हार नहीं मानते हैं. सच्चे प्रेमी कभी घुटने नहीं टेकते हैं.

  • प्रेमी हार सकते हैं, लेकिन प्यार कभी नहीं हारता है.

  • सच्चा प्यार करने के बजाय हमलोग अपनी पूरी जिंदगी perfect lover की तालाश में बिता देते है.

  • आपका प्यार चाहे कितना भी कम समय का हो, उसे भूलने के लिए बहुत लंबा समय लगता है.

  • वादा करो कि तुम मुझे नहीं भूलोगी क्योंकि मैं जानता हूँ कि मुझे भूलने कि नाकाम कोशिश करके खुद को हीं तकलीफ पहुंचाओगी.

  • अगर मैं तुम्हे याद हूँ तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं किसी को याद हूँ या नहीं.

  • अगर सामने वाले में कुछ खास बात है तो अक्सर उसे पाना आसान नहीं होता है. और अगर सामने वाला आसानी से मिल जाता है तो अक्सर उसमे कोई खास बात नहीं होती है.

  • जब तुम मेरी बाहों में नहीं होती हों तो मैं अपने अंदर एक अजीब सा खालीपन महसूस करता हूँ.

  • जब आप किसी के प्यार में होते हो तो आपके लिए कुछ भी कर पाना असंभव नहीं होता है, लेकिन ठीक इसके विपरीत जब  आप किसी से प्यार में धोखा खाते हो तो आपके लिए फिर से खड़े होना बहुत मुश्किल होता है

  • वैसे व्यक्ति से कभी प्यार मत करो जो आपसे प्यार नहीं करता हो.

  • आप उस व्यक्ति को कभी नहीं भूल सकते जिसने आपके शरीर को नहीं आपकी आत्मा को छुआ हो.
Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger