Latest Movie :

मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi



  • जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
    जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
    उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

  • आँखों में जीत के सपने हैं
    ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं.

  • सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो
    उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो

  • सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ
    चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ.

  • बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की
    यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत
    गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत

  • एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
    हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
    जो  आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
    उन सपनों को सच कर दिखाएँ.

  • जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है
    जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है.

  • जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें

  • नेकियाँ करके डाल देना दरिया में
    वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे
    क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो

  • कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
    खुद को इस दुनिया में आजमाओ
    दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ.

  • खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
    जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का

  • लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह
    लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
    जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.

  • जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए
    जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ
    तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे
    खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर

Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger