Latest Movie :

जिंदगी बदल देने वाले विचार – Life Changing Quotes in Hindi



*दोस्तों आज हम आपको ऐसे विचार बतायेंगे, जो आपकी जिंदगी बदल देने की क्षमता रखते हैं. बस आपको इन विचारों को जीवन में उतारने की.

*किसी भी काम को न तो जल्दबाजी में कीजिए और न किसी काम को बाद के लिए टालिए

*दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगीं.

*हर चीज की सीमा होती है, मर्यादा होती है. सीमा पार करने के बाद और मर्यादा टूटने के बाद अच्छी चीजें भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है.

*जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए.

*किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए. किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.

*अपनी योजना कभी पहले से किसी को मत बताइए.

*आपके सोच की झलक आपके व्यक्तित्व से दिख जाती है. इसलिए अपनी सोच के प्रति सचेत रहिए और समय-समय अपनी कमियों को दूर करते रहिए.

*खुद को वैसे हीं स्वीकार कीजिए जैसे आप हैं और कभी भी अपने बारे में नकारात्मक मत सोचिये.

*अगर आप बार-बार योजना बनाते हैं, और योजना के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं. तो बेहतर ये होगा कि आप योजना बनाने में एक मिनट भी बर्बाद न करें…… आप सीधे काम करना शुरू कर दें. जो भी योजना बनानी है, वो योजना बस दिमाग में बनाएँ.

*अपनी कमजोरी और अपने राज किसी को भी नहीं बताने चाहिए. क्योंकि अपने राज….. जिसे आप खुद दूसरे व्यक्ति को बता रहे हैं, दूसरा व्यक्ति भी आपके राज कभी न कभी किसी न किसी को बताएगा. और इस तरह से आपके राज को बहुत सारे लोग जान जायेंगे.

*जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं, भाग्य भी उनका हीं साथ देता है. हिम्मत हारने वाले लोगों का भाग्य भी उनका साथ छोड़ देता है.

*प्यार की कोई Expiry Date नहीं होती है. प्यार सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि अँधा प्यार जिंदगी बर्बाद कर देता है.

*बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए.

*Latest Fashion के कपड़े पहनने से और Latest Gadgets रखने से कोई व्यक्ति Modern नहीं होता है. Modern होने के लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने विचारों और आदतों को को अपडेट करते रहें और साथ हीं साथ इनकी छंटाई भी करते रहें.

*बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद मत कीजिए.

*किसी से भी बहुत ज्यादा नजदीकी मत बढ़ाइए, क्योंकि ऐसा करना अंत में आपको हीं चोट पहुँचायेगा.



Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger