Latest Movie :

अब वोडाफोन टक्‍कर देगा जियो को, जानिए कैसे

हर टेलीकॉम कम्‍पनी, इन दिनों मार्केट में अपनी पहुँच बनाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही है और यूजर्स को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि, भारती एयरटेल, बीएसएनएल और अन्‍य कंपनियांं आपस में एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं कुछ दूसरी कंपनियों को फायदा भी हुआ है।


जब से रिलायंस जियो ने यूजर्स को फ्री डेटा देना शुरू किया है तब से कई कम्‍पनियां औने-पौने दामों पर यूजर्स को डेटा प्‍लान उपलब्‍ध करवा रही हैं।
हाल ही में वोडाफोन भी 4जी स्‍पीड पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रहा है और इसके लिए कम्‍पनी ने 4जी ट्रॉयल ऑफर भी यूजर्स को देने का प्‍लान बनाया है। वोडाफोन अपने यूजर्स को ये फ्री प्‍लान 4जी पर अपग्रेड होने के लिए दे रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें:


ऑफर क्‍या है

अगर आप वोडाफोन ग्राहक है और 4जी पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको 10 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी स्‍पीड के साथ 2जीबी का डेटा मिलेगा। माना जा रहा है कि वोडाफोन ये डेटा लोगों को बिना शुल्‍क के ही उपलब्‍ध करवाएगा जिससे लोग 4जी पर स्‍वीच करने के लिए प्रेरित होंगे। हालांकि, वोडाफोन यूजर्स इस ऑफर्स का लाभ चुनिंदा शहरों में ही उठा सकते हैं। इसके अलावा, आप एक एसएमएस को भेजकर वोडाफोन सिम में फ्री डेटा को प्राप्‍त कर सकते हैं।

इस वोडाफोन सिम अपग्रेड ऑफर को किस प्रकार प्राप्‍त करें

आप अपने नजदीकी वोडाफोन स्‍टोर पर जाएं और उनसे अपना सिम 4जी में अपग्रेड करने को कहें। इसके लिए आपको कुछ औपचा‍रिकताओं को पूरा करना होगा और अपने पहचान-पत्र आदि की कॉपी को जमा करना होगा। इसके बाद, आपको एक सिम दे दिया जाएगा और आपको उस सिम से एक एसएमएस करना होगा और इसके बाद आपको प्‍लान का लाभ मिल जाएगा।





क्‍या एसएमएस करें


अगर आपको 4जी सिम मिल गया है तो उसे अपने फोन में डालें और एसएमएस करें। एसएमएस करने के लिए आपको कम्‍पोज मैसेज पर जाना होगा और "GET 4G" टाइप करना होगा। इसे लिखकर 144 पर भेज देना होगा। आपका प्रमोशनल पैक एक्टिवेट हो जाएगा। अब आप इस पैक का दस दिनों तक लाभ उठा सकते हैं। लेकिन याद रहें कि इसकी लिमिट मात्र 2 जीबी है।



इस ऑफर के नियम और शर्तें

इस ऑफर के कुछ नियम और शर्तें भी हैं। यह ऑफर, प्रीपैड और पोस्‍टपैड, दोनों के लिए उपलब्‍ध है। दूसरा आपके पास 4जी सर्पोट वाला फोन होना चाहिए जिसमें 4जी सिम चल पाएं। साथ ही आपकी लोकेशन पर 4जी नेटवर्क आता हो। इसके अलावा, यह सुविधा मात्र कुछ ही राज्‍यों में उपलब्‍ध है। इसके लिए आपको कस्‍टमर केयर से बात करनी होगी कि आपके यहां ये सुविधा मिल रही है या नहीं।

Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. mad badshah - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger